blog examples explain in Hindi?

 blog examples पूरी जानकारी हिन्दी में 


दोस्तों क्या आप जानते हैं blog क्या होता है क्या आप blog एग्जांपल्स  को जाना चाहते हैं तो यहां पर मैं आपको बता देना चाहता हूं बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि अभी भी यह नहीं जानते कि blog क्या होता है और अभी भी इंटरनेट पर लाखों लोग सर्च कर रहे हैं


blog एग्जाम यानी कि blog होता क्या है उसका प्रैक्टिकली example जानना चाहते हैं जी हां अब बिल्कुल सही जगह पर आए हैं और आपको मैं बताने वाला हूं blog एग्जांपल्स के बारे में साथ ही साथ में आपको कुछ blog के example सभी दिखाने वाला हूं


जिससे आपको इतना आईडिया लग जाएगा कि आखिर blog होता क्या है और दिखता कैसा है और साथ ही साथ आपको यह भी बताने वाला हूं किस तरीके से आप अपना खुद का blog बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं


blog आखिर होता क्या है जो कुछ भी चीजें हम इंटरनेट पर सर्च करते हैं चाहे वह एक क्वेश्चन ही क्यों ना हो जैसे कि इंडिया कब आजाद हुआ था इंडिया को आजादी कैसे मिली थी ऐसे हजारों सवाल जो कि हम गूगल पर सर्च करते हैं यानी कि इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो जो भी Website या फिर blog आपको उससे जुड़ी जानकारी  देती है या फिर यूं कहें


आपके इस सवाल का जवाब देती है तो उसे कहते हैं एक blog  यहां पर blog का मतलब यह है कि कोई Website जो कि सिर्फ और सिर्फ आपको इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करती है यानी की जानकारी प्रोवाइड करती है


उसे इंटरनेट की बोलचाल की भाषा में एक सिंपल सा blog कहा जाता है blog कई प्रकार के हो सकते हैं और इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर पोस्ट भी किया जा सकता है जैसे कि WordPress Blogger जुमला और भी ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां पर इन वेबसाइटों को होस्ट किया जाता है 

Blogging क्यों करते हैं लोग?

चलिए आप जानते हैं कि blogging क्यों करते हैं लोग blogging  से लोगों को क्या फायदा होता है तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि कोई भी यूजर या फिर कोई भी Blogger फ्री में अपना समय किसी भी प्लेटफार्म पर नहीं देना चाहता है कुछ ना कुछ पाने के लिए कहीं ना कहीं वह मेहनत करता है


अब आप जो कुछ भी गूगल पर सर्च करते हैं या फिर इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो उससे जुड़ी बहुत सारी आर्टिकल्स बहुत सारी जानकारी आपको पढ़ने को मिलती है


अब वह सारी जानकारी ऐसे ही कोई भी बिना किसी लाभ के बिना किसी फायदे के कभी भी पब्लिश नहीं करें तो blog इन करने के 2 सबसे बड़े कारण होते हैं  इनमें से पहला कारण होता है कि अपने आप को इंटरनेट की दुनिया से कनेक्ट रखना और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना


अपने टैलेंट को दिखाना और भी बहुत कुछ  इसके अलावा जो दूसरा कारण है वह है blogging के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाना  जी हां लॉगिन करके आप एक बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं  और बहुत सारे लोग लॉगिन कर भी रहे हैं तो यह दो  कारण बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि ज्यादातर लोग इन्हीं कारणों से blogging की शुरुआत करते हैं

 blogging की शुरुआत कैसे करें?

चलिए आप जानते हैं blogging की शुरुआत कैसे कर सकते हैं अगर आप blogging की शुरुआत करना चाहते हैं तो यहां पर मैं आपको बता दूं कि blogging की शुरुआत करने के लिए तीन से चार ऐसे तरीके हैं जिनका आप इस्तेमाल करके blogging की शुरुआत कर सकते हैं


लेकिन अपना एक खुद का blog बनाने से पहले आप अपने आपसे एक सवाल जरूर करें कि क्या आपको इस फील्ड में रुचि है या फिर नहीं अगर आपको इस फील्ड में ज्यादा से ज्यादा रुचि है तो आप बेशक blogging शुरुआत कर सकते हैं और एक बेहतरीन Blogger बन सकते हैं


blogging की शुरुआत करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है  कुछ स्टेप्स हैं जिनको आप फॉलो करके अपनी blogging की जर्नी को शुरू कर सकते हैं


 कुछ महत्वपूर्ण बातें


  • अगर आप लोग इनकी शुरुआत करना चाहते हैं तो एक बात का हमेशा ध्यान रखें आर्टिकल खुद से लिखें


  •  इसके अलावा आप यह भी ध्यान रखें कि आपकी आर्टिकल कहां पर  ज्यादा सर्च की जा रही है


  •  तीसरा पॉइंट यह है कि आपको रोजाना कम से कम 1 आर्टिकल लिखना ही चाहिए


  •  साथ ही साथ आपको यह भी ध्यान रखना है कि किसी की भी इमेज को नहीं सवाल करना है 


यह कुछ पॉइंट है जो कि आपको blogging में सफलता दिला सकती है अगर आप किसी के भी फोटो को या फिर किसी के भी आर्टिकल को कॉपी पेस्ट नहीं करते हैं तो आपकी आर्टिकल की रैंक होने की चांद से बहुत ही अधिक है इससे आप बहुत ही जल्दी सफलता प्राप्त कर लेंगे 


खुद का Blog केसे बनाए?

चलिए आप जानते हैं खुद का blog कैसे बनाया जा सकता है एक blog बनाने के लिए क्या-क्या चीजें करनी पड़ती है सबसे पहले आप वह जान लीजिए अगर आप अपना एक खुद का blog बनाना चाहते हैं तो दो तरीके हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं जो की बहुत ही प्रसिद्ध है


इनमें से पहला तरीका यह है कि आप कुछ पैसे लगाकर WordPress के जरिए अपनी blogging की शुरुआत कर सकते हैं या फिर यूं कहें तो आप अपना एक blog बना सकते हैं WordPress एक बहुत ही प्रसिद्ध Website जोकि एक blog बनाने के लिए या फिर एक Website बनाने के लिए जानी जाती है


इसके अलावा दूसरा सबसे प्रसिद्ध प्लेटफार्म है उसका नाम है Blogger इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप अपना बिल्कुल फ्री में एक blog बना सकते हैं और इसके माध्यम से आप कमाई भी कर सकते हैं


इन दोनों प्लेटफार्म में से सबसे अच्छा कौन है अगर आप यह मुझसे पूछेंगे तो मैं आपको  WordPress के लिए ही बोलूंगा क्योंकि यह पैसे तो लेता है लेकिन आपको एक बेहतर सुविधा प्रोवाइड करता है लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आपको मैं blog डॉट कॉम को सजेस्ट करूंगा 

Blogging क्यों नहीं करना चाहिए?

दोस्तों यहां पर यह भी जान लेते हैं कि blogging क्यों नहीं करनी चाहिए बहुत सारे लोग हैं जोकि  blogging की शुरुआत तो कर देते हैं और लगातार इसके ऊपर काम भी करते हैं


लेकिन पैसे ना कमाने की वजह से या फिर समय ना देने की वजह से वह बीच में ही छोड़ देते हैं ऐसे में अगर हम बात करें तो बहुत सारे लोगों का समय बहुत ही अधिक बर्बाद होता है


और कुछ लोग दो दो साल तीन तीन साल तक काम करके भी इसके माध्यम से पैसे नहीं कमा पाते हैं इससे पैसे कमाने के लिए बहुत सारी  ऐसे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करना पड़ता है जिसके बाद इसके माध्यम से कमाई की जा सकती है तो अगर आपके पास इतना समय नहीं है


जो कि आप blogging कर पाए तो आपको मैं यही कहूंगा कि आपको blog नहीं करनी चाहिए इस लॉगिन को करने के लिए ज्यादा से ज्यादा जानकारी और ज्यादा से ज्यादा समय यह दोनों ही अनिवार्य हैं


अगर आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज लेते हैं ज्यादा से ज्यादा समय देते हैं तो आप एक ना एक दिन जरूर सफल हो जाएंगे लेकिन एक बार ध्यान रखें blogging करते वक्त हमेशा सही तरीके का इस्तेमाल करें कॉपी पेस्ट और शॉर्टकट के चक्कर में ना पड़े

Blogging करने के क्या फायदे हैं?

तो चलिए जानते हैं blogging करने के क्या-क्या फायदे होते हैं और क्यों लोग blogging करते हैं जैसा कि मैंने आपको बताया blogging लोग दो वजहों से करते हैं जिनमें से पहला वजह है या है


किसके माध्यम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाना है और दूसरा वजह है की अपने आपको ज्यादा प्रसिद्ध करना या फिर लोगों के सामने अपने टैलेंट को दिखाना इन 2 कारणों से लोग ज्यादातर लोग इनकी शुरुआत करते हैं


 कुछ महत्वपूर्ण बातें


  • blogging करने से जो सबसे बड़ा फायदा है वह है कि आप इसके माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं

  • blogging करने से जो दूसरा सबसे बड़ा फायदा है वह है आप अपने अंदर की छुपी हुई टैलेंट को  दुनिया तक पहुंचा सकते हैं

  • blogging करने से आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारियां प्राप्त होती है और अब ज्यादा इंटरनेट से जुड़े   रहते हैं

  • blogging करके आप अपने प्रोडक्ट को भी  बेच सकते हैं

  • blogging के माध्यम से आप अपने किसी भी बिजनेस को बहुत ही तेजी से बढ़ा सकते हैं 


Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Blog होता क्या है और blogging  की शुरुआत कैसे कर सकते हैं किस प्रकार से आप लोग इनके इस्तेमाल करके ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं ऐसी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां मैंने आज के इस आर्टिकल में आपको बताया है अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं और मैं आपके कमेंट का जवाब अवश्य दूंगा धन्यवाद 


शेयर तो कर दे भाई शेयर करने में क्या जाता है 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.