Vlog क्या हैं
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Vlog होता क्या है और यह शब्द इतना प्रचलित क्यों हो रहा है तो यहां पर मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आप कभी ना कभी YouTube जरूर ओपन किया होंगे और बहुत सारी वीडियो को भी आपने देखा होगा उनमें से कई सारी ऐसी वीडियो होती हैं
जो कि बी Vlog से रिलेटेड होती है और बहुत सारे ऐसे ही दूभर है जो कि अपना खुद का भी Vlog बनाते हैं तो जो चीजें आप अपने जीवन में घटित हो रही चीजों को आप बताते हैं या फिर उसे कैमरे के सामने लेकर आते हैं उसे ही Vlog कहा जाता है मतलब यहां पर यह है कि आप अपने जीवन में घटित हो रही घटनाओं को कैमरे के जरिए फिल्म आते हैं
और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करता है या फिर YouTube पर जो कि सोशल मीडिया का है एक अंश है आपने देखा होगा YouTube पर बहुत सारे ऐसे भी Vlog के चैनल आपको देखने को मिल जाएंगे जो कि बड़े-बड़े YouTube चैनल को ऑपरेट करते हैं
और उस के माध्यम से आपको अपने आसपास हो रही घटनाओं के बारे में बताते हैं और अपने जीवन में घटित हो रही घटनाओं के बारे में आपके साथ में साझा करते हैं वह क्या कर रहे हैं कहां जा रहे हैं क्या खा रहे हैं क्या पी रहे हैं और भी ऐसी बहुत सारी जानकारियां आपके साथ में रोजाना शेयर करते हैं
Vlog की शुरुवात केसे करे ?
दोस्तों यहां पर मैं आपको बता देना चाहता हूं की Vlog की शुरुआत कैसे किया जा सकता है बहुत सारे ऐसे लोग हैं जोकि Vlog की शुरुआत तो करना चाहते हैं लेकिन है तरीका नहीं पता किस तरीके से और क्या Vlog वह बनाएं blog में ज्यादा कुछ आपको देखने को नहीं मिलता है
बहुत ही सिंपल होता है और बहुत ही आसान होता है आप अपने जीवन में घटित हो रही घटनाओं के बारे में लोगों के साथ में वीडियो के माध्यम से साझा करते हैं और लोग बहुत ही रोमांचित हो कर आपकी उस Vlog को उस वीडियो को देखते हैं
जैसे कि मान लीजिए मैं अभी यहां पर बैठा हूं और मैं आप लोगों को बी Vlog होता क्या है उसके बारे में बता रहा हूं तो यह मैं एक वीडियो के माध्यम से भी आपको बता सकता हूं और मैं कैसे आर्टिकल लिख रहा हूं
कैसे हुई कि मैं इसे एडिट कर रहा हूं और बहुत सारी चीज है जो कि मैं आपके साथ में वीडियो के माध्यम से भी Vlog के माध्यम से शेयर कर सकता हूं जो भी आप कर रहे हैं आप कहीं पर घूमने जा रहे हैं खाना खा रहे हैं या फिर जो कुछ भी आप कर रहा है
जो कि लोगों के साथ में साझा किया जा सकता है वह सारी चीजें आप अपने वीडियो के माध्यम से कर सकते हैं मतलब आपके साथ में जो कुछ भी हो रहा है जो भी आप क्लास जा रहे हैं वह सारी चीजें आप वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं और इसमें मैं आपको बता दूं बहुत ही अच्छी प्रशंसा भी पा सकते हैं
कुछ महत्वपूर्ण सूचना
बी Vlog की शुरुआत करने के लिए आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए
या फिर आपके पास एक बेहतरीन कैमरा होना चाहिए !
इनके अलावा आपके पास एक सेल्फी स्टिक होना चाहिए या फिर एक सेल्फी स्टैंड होना चाहिए !
इसके अलावा आपके पास वीडियो को एडिट करने वाला एक सॉफ्टवेयर होना चाहिए जैसे कि काइन मास्टर या
फिर अगर आप कंप्यूटर को यूज कर रहे हैं तो मूवी मेकर इस तरह के बहुत सारे सॉफ्टवेयर आते हैं जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं अपनी वीडियो को एडिट करने के लिए
यहां पर मैं आपको बता दूं साथ ही साथ आपके पास इंटरनेट होना चाहिए जिससे आप अपने वीडियो को अपलोड कर पाए
Vlog किनको नहीं करना चाहिए?
क्या आप जानते हैं बी Vlog किन लोगों को नहीं करना चाहिए अगर आप नहीं जानते तो मैं आपको बता देना चाहता हूं की वी Vlog सभी के लिए नहीं बना वैसे तो सभी लोग इसे कर सकते हैं लेकिन बी Vlog बनाने के लिए भी लोगों को टैलेंट की जरूरत होती है सिर्फ वीडियो को सूट कर देना ही भी Vlog नहीं कहलाता है
वीडियो को शूट करने के बाद उसे बेहतरीन तरीके से एडिट करना भी बहुत ही आवश्यक होता है तो जिन लोगों के पास कंप्यूटर या फिर एंड्रॉयड फोन नहीं है या फिर उन्हें वीडियो एडिटिंग नहीं आती है बेहतरीन तरीके से मेरा मानना है
उन्हें भी Vlog की शुरुआत नहीं करनी चाहिए और भी ऐसी कई सारी खामियां हो सकती हैं जोकि आपके इस सफर में रुकावट पैदा कर सकती हैं तो ध्यान रखें जब अब वीडियो एचडी को पूरी तरह से सीख जाते हैं जब भी आप भी Vlog की शुरुआत करें इससे आपको बहुत ही अधिक फायदा होगा
Vlog किनको करना चाहिए?
दोस्तों यहां पर मैं आपको बता देना चाहता हूं कि Vlog किन लोगों को करना चाहिए वैसे तो भी Vlog सभी लोग कर सकते हैं लेकिन जिन्हें बेहतरीन वीडियो एडिटिंग का एक्सपीरियंस है
चाहे वह मोबाइल वीडियो एचडी हो गया या फिर कंप्यूटर वीडियो एडिटिंग की बात कर ले इनमें से किसी भी सॉफ्टवेयर को बेहतरीन तरीके से वीडियो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है या फिर आपको करने आ रहा है
तो आपको भी Vlog की शुरुआत जरूर करनी चाहिए लेकिन इसके अलावा भी कुछ बातें हैं जिनका को ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यहां पर सक्सेज होना बहुत ही जरूरी है नहीं तो आप अपना समय बर्बाद कर लेंगे
कुछ महत्वपूर्ण सूचना
Vlog की शुरुआत करने के लिए आप हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि आपकी ऑडियो क्वालिटी एक बेहतरीन तरीके से आए ऑडियो क्वालिटी जितना बेहतर होगा जितना बेहतर माइक का इस्तेमाल करेंगे
इतना जल्दी आपको सफलता मिलने के आसार बढ़ेंगे आज के समय में लाखों लोग हैं जो कि Vlog करते हैं और अपनी रोजाना की जीवन क्षरेली को लोगों के सामने रख रहे हैं
Vlog से पैसे केसे कमाया जाता हैं?
दोस्तों यहां पर सवाल यह आता है की Vlog से पैसे कैसे कमाए क्या तरीके हैं जिसके माध्यम से आप कमा सकते हैं तो यहां पर मैं आपको सबसे आसान तरीका बताता हूं जो कि ज्यादातर लोग कर रहे हैं
आप अपना भी Vlog बना सकते हैं और उस भी Vlog को YouTube पर अपलोड कर सकते हैं जितना ज्यादा आपका भी Vlog प्रचलित होगा उतना अधिक आपको लाभ होगा जैसे कि मान लीजिए YouTube पर आपने अपना भी Vlog अपलोड किया और उस पर लाखों ही जा रहे हैं
तो आप उसे बड़े ही आसानी से YouTube Partners Program के जरिए Monetize करवा सकते हैं और उस के माध्यम से आप एक बेहतरीन कमाई कर सकते हैं इस तरीके का इस्तेमाल लाखों-करोड़ों YouTube बस कर रहे हैं इसके अलावा और भी कई सारे इनकम कर सकते हैं
जैसे कि स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं आप मार्केटिंग कर सकते हैं और भी ऐसे हजारों तरीके आपको मिल जाएंगे जिनके जरिए आप कमाई कर सकते हैं